Fertilizer guide

ज्वार का उर्वरक प्रबंधन (Manure and fertilizer management in JOAR crop)

/

by Argiart.in

/

No Comments

ज्वार के लिए उर्वरक कि निम्नखित मात्रा का उपयोग करे

  • ज्वार की फसल को पोषक तत्वों की भारी मात्रा में आवश्यकता होती है।
  • 12-15 गाड़ी कम्पोस्ट प्रति हेक्टेयर डालने से उपज में वृध्दि होती है।
  • उर्वरकों की मात्रा बोई गई किस्म के आधार पर डाली जाती है।
  • सिंचित संकर किस्म के लिए 100-120 कि.ग्रा./हे नत्रजन, 50-60 कि.ग्रा./हे फोस्फोरस एवं 40-50 कि.ग्रा./हे पोटॉश अनुमादित है।
  • स्थानीय किस्मों के लिए 50-60 कि.ग्रा./हे नत्रजन, 30-40 कि.ग्रा./हे फोस्फोरस एवं 25-30 कि.ग्रा./हे पोटॉश अनुमादित है।
  • असिंचित स्थानीय किस्मों के लिए 60 कि.ग्रा./हे नत्रजन, 40 कि.ग्रा./हे फोस्फोरस एवं 30 कि.ग्रा./हे पोटॉश अनुमादित है।
  • बोनी के समय नत्रजन की आधी मात्रा तथा स्फुर, पोटाश की पूरी मात्रा बीज के नीचे अलग से डाले।
  • उर्वरकों को 10 से 12 से.मी. की गहराई में गडढों में दें।
  • बोनी के 30-35 दिन बाद शेष नत्रजन की मात्रा डाले।

BACK TO HOME

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00